12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों की समस्‍या के समाधान के लिए त्वरित गति से काम करें अधिकारी : सिमडेगा डीसी

सिमडेगा : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पाकरटांड़ थाना के सामने कोबांग में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लोगों की समस्‍या का त्‍वरित गति से समाधान करें. इस मौके पर विधायक भूषण बाड़ा के अलावा जिला स्तरीय सभी विभागों […]

सिमडेगा : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पाकरटांड़ थाना के सामने कोबांग में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लोगों की समस्‍या का त्‍वरित गति से समाधान करें.

इस मौके पर विधायक भूषण बाड़ा के अलावा जिला स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे. कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर जिला प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याओं को रखकर उसके समाधान की मांग की.

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया गया वे लोग जनता के समस्या के समाधान के लिये त्वरित गति से कार्य करें. उन्होंने कहा, आज भी वैसे गरीब जिनको राशन मिलना चाहिए नहीं मिला रहा, जबकि सक्षम लोग राशन कार्ड का जमकर उपयोग कर रहे हैं.

डीसी ने ग्रामीणों से कहा कि उनके आसपास जो भी समक्ष लोग राशन कार्ड बनाये हैं, वे उनके नाम प्रखंड कार्यालय में रख पत्र पेट में डाल दें. नाम गोपनीय रखा जायेगा. जांच के बाद सक्षम लोगों के नामों को राशन कार्ड से काटा जायेगा. इसके बाद जरूरतमंद लोगों का नाम कार्ड में चढ़ाया जायेगा.

पायुक्त ने सक्षम लोगों से भी आग्रह किया कि वे लोग स्वेच्छा से कार्ड जमा कर दें. उपायुक्त ने ग्रामीणों को सहज भाषा में सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी.

विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का आम-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पाकरटांड़ प्रखंड को विकसित प्रखंड बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंप्तियों के रूप में जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा ट्राई साईकल, प्रखंड कार्यालय के द्वारा जॉब कार्ड, स्वाई हेल्थ कार्ड के अलावे अन्य परिसंप्तियों का वितरण ग्रामीणों के बीच किया गया. सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी पाकरटांड़, जिला सह प्रखंड कर्मी, पाकरटांड़ प्रखंड के ग्रामीणों के अलावे अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें