सिमडेगा : पाकरटांड थाना क्षेत्र के सिकरियाटांड स्थित कस्तूरबा विद्यालय के निकट दो अपराधियों ने हथियार के बल पर लाह व्यवसाय से एक लाख बीस हजार की लूट कर ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाह व्यवसायी तामड़ा निवासी विजय केसरी टकबा बाजार लाह खरीदारी के लिए जा रहा था. इसी क्रम में कस्तूरबा विद्यालय के निकट घात लगा कर बैठे दो अपराधियों ने बंदूक के बल पर विजय केशरी से एक लाख बीस हजार रुपये की लूटपाट की.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी टीवीएस अपाचे बाईक से फरार हो गये. विजय केसरी ने पाकड़टांड थाना को घटना की जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.