अपराधियों की गोली से महिला घायल
सिमडेगा : अपराधकर्मियों ने गुरुवार को टांगर थाना क्षेत्र के सलगपोस में गोलीबारी की. गोलीबारी की घटना में एक महिला के सीने में गोली लगी है. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार […]
सिमडेगा : अपराधकर्मियों ने गुरुवार को टांगर थाना क्षेत्र के सलगपोस में गोलीबारी की. गोलीबारी की घटना में एक महिला के सीने में गोली लगी है. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के सलगपोस निवासी सोनू नामक व्यवसायी के घर बाइक से दो अपराधी हथियार लेकर पहुंचे.
अपराधी ने सोनू को देखते ही उस पर गोली चला दी किंतु बीच में सोनू की मां आ गयी और उसके सीने में गोली लग गयी. घायल महिला का नाम भुवनेश्वरी देवी बताया गया है. भुनेश्वरी देवी का प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में किया गया. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. इधर पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी कर रही है.