कांग्रेसियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

सिमडेगा : प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की, जिला महासचिव खुशीराम कुमार, युवा नेता सुलतान अली एवं रोहित कुमार ने सदर प्रखंड के कई गांव का दौरा किया. इस क्रम में कोचेडेगा पंचायत के चिरोटोली, करंजटोली, बागीचाटोली, जामटोली के ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 12:49 AM

सिमडेगा : प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की, जिला महासचिव खुशीराम कुमार, युवा नेता सुलतान अली एवं रोहित कुमार ने सदर प्रखंड के कई गांव का दौरा किया. इस क्रम में कोचेडेगा पंचायत के चिरोटोली, करंजटोली, बागीचाटोली, जामटोली के ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. ग्रामीणों ने बिजली, सड़क, पेयजल सहित कई समस्याएं रखीं. मौके पर दिलीप तिर्की ने कहा कि गांव की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास किया जायेगा.

मौके पर खुशी कुमार, पहान घनश्याम नायक, वार्ड सदस्य जुलिया बिलुंग, दुलार किंडो, सियोन बरवा, एनएम केरकेट्टा, रघु पात्रो खड़िया, सुमिलन कुजूर, बिलासी बा, इंदु बड़ाइक, मनितो देवी, सरिता देवी, फुलमनी बड़ाइक, फ्रांसिस टोप्पो, महावीर नायक, प्रकाश बिलुंग,अनिल सोरेंग, प्रदीप केरकेट्टा, तरसियुस कुल्लू, ललिता केरकेट्टा, सुचिता तिर्की, चार्ल्स लकड़ा, सुरसेन एक्का, सुनील किड़ो, ज्वलित बरवा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version