पत्थर से कूच कर हत्या
सिमडेगा : सदर थाना क्षेत्र के बंगरू में पत्थर से कूच कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. उसकी पहचान सलडेगा निवासी बिरसा बड़ाइक के रूप में की गयी. बताया गया कि सलडेगा बरटोली निवासी 35 वर्षीय बिरसा बड़ाइक सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे घर से निकला था. रात्रि में घर नहीं लौटा. […]
सिमडेगा : सदर थाना क्षेत्र के बंगरू में पत्थर से कूच कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. उसकी पहचान सलडेगा निवासी बिरसा बड़ाइक के रूप में की गयी. बताया गया कि सलडेगा बरटोली निवासी 35 वर्षीय बिरसा बड़ाइक सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे घर से निकला था. रात्रि में घर नहीं लौटा.
मंगलवार की दोपहर में बंगरू के ग्रामीणों ने खेत में एक शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस के मुताबिक, उसकी हत्या दूसरे स्थान पर की गयी है और शव को खेत में लाकर फेंका गया है. वहां पर शव के घसीटने के निशान मिले हैं. पुलिस ने बताया कि उसके चेहरे को पत्थर से कूचा गया है. बताया जाता है कि बिरसा बड़ाइक शहर के वैशाली होटल में काम करता था. सोमवार को वह काम पर नहीं गया था. वह रविवार से ही छुट्टी पर था.