000माह में दो दिन जनता दरबार लगायें विधायक : मानस

सिमडेगा : प्रिंस चौक स्थित कार्यालय में कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनूप केसरी ने की. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने जिले के कार्यकर्ताओं को दोनों सीट पर जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने संगठन के विस्तार एवं नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ने को कहा. उन्होंने जिला में सवा लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 12:55 AM

सिमडेगा : प्रिंस चौक स्थित कार्यालय में कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनूप केसरी ने की. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने जिले के कार्यकर्ताओं को दोनों सीट पर जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने संगठन के विस्तार एवं नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ने को कहा. उन्होंने जिला में सवा लाख नया सदस्य बनाने का निर्देश जिला कमेटी को दिया.

श्री सिन्हा ने दोनों विधायक से कहा कि महीने के एक दिन जिला कार्यालय में जनता दरबार लगायें, ताकि जनता अपनी समस्या को रख सके. विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि हमें सदस्यता अभियान पर पूरा जोर लगाने की जरूरत है. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि कार्यकर्ता की पार्टी की रीढ़ हैं.

मंच संचालन खुशी राम ने किया. बैठक में मुख्य रूप से दक्षिणी छोटानागपुर के को-ऑर्डिनेटर रमा खलखो, पूर्व विधायक नियेल तिर्की, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, डीडी सिंह, प्रदीप केसरी, जोनसन मिंज, नॉमिता बा, शमी आलम, मनोज जायसवाल, अमित डुंगडुंग, रावेल लकड़ा, दिलीप तिर्की, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन एवं सभी प्रकोष्ठ के जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version