अधिकारी जिला मुख्यालय में नहीं रहें गांवों में जाये

मुख्य पेज के लियेदो करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया गया, एनएच की बदहाल स्थिति पर कुछ नहीं बोले सोरेनफोटो: 12 एसआईएम: 1 व 13 – मंच पर उपस्थित मुख्यमंत्री हेमंत सेरेन व अन्य.13 का कैप्सन : मुख्यमंत्री के साथ नियेल तिर्की, बसंत लोंगा व चंपई सोरेनप्रतिनिधिसिमडेगा: अधिकारी जिला मुख्यालय में नहीं रहें. अधिकारी गांवों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 8:00 PM

मुख्य पेज के लियेदो करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया गया, एनएच की बदहाल स्थिति पर कुछ नहीं बोले सोरेनफोटो: 12 एसआईएम: 1 व 13 – मंच पर उपस्थित मुख्यमंत्री हेमंत सेरेन व अन्य.13 का कैप्सन : मुख्यमंत्री के साथ नियेल तिर्की, बसंत लोंगा व चंपई सोरेनप्रतिनिधिसिमडेगा: अधिकारी जिला मुख्यालय में नहीं रहें. अधिकारी गांवों में जाये. गांव मजबूत होगा तो जिला मजबूत होगा. राज्य मजबूत होगा. उक्त बातें आज स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में विकास मेला के उदघाटन के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. मंगलवार को ही नगर भवन में आयोजित झामुमो की कार्यशाला में विधायक नियेल तिर्की व बसंत लोंगा झामुमो में शामिल हुए. विकास मेला में विभिन्न विभागों तथा बैंकों द्वारा लाभुकों के बीच दो करोड़ 23 लाख 90 हजार क ी परिसंपत्ति का वितरण लाभुकों के बीच किया गया.

Next Article

Exit mobile version