लीड के साथ ::::: जिला कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा

प्रतिनिधिसिमडेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सिमडेगा आगमन पर विभिन्न संगठनों ने समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में एनएच 143 को दुरूस्त कराने, केरसई एवं बोलबा में विद्युत व्यवस्था करने, जिले में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने, बीरू ग्रीड को चालू करने, कोल्ड स्टोरेज व वाचनालय का निर्माण करने, अल्पसंख्यक शिक्षकों का वेतन नियमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 10:00 PM

प्रतिनिधिसिमडेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सिमडेगा आगमन पर विभिन्न संगठनों ने समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में एनएच 143 को दुरूस्त कराने, केरसई एवं बोलबा में विद्युत व्यवस्था करने, जिले में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने, बीरू ग्रीड को चालू करने, कोल्ड स्टोरेज व वाचनालय का निर्माण करने, अल्पसंख्यक शिक्षकों का वेतन नियमित करने, सिमडेगा कॉलेज में क्षेत्री भाषा एवं उर्दू की पढ़ाई शुरू करने, आइआइटी की पढ़ाई सुनिश्चित करने, लसिया, ओड़गा, हुरदा, रेंगारीह व सेवई को प्रखंड का दर्जा देने, कोलेबिरा को अनुमंडल घोषित करने आदि मांगे शामिल हैं.नगर पंचायत. नगर पंचायत बोर्ड ने भी ज्ञापन सौंपा. जिसमें शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड में विद्युत व्यवस्था करने, बीपीएल व एपीएल को कार्ड उपलब्ध कराने, पेयजल की संपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने, सिवरेज एंड ड्रेनेज सिस्टम के लिए राशि उपलब्ध कराने आदि मांगे शामिल हैं.जिला हॉकी संघ. जिला हॉकी संघ द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में जिले के हॉकी खिलाडि़यों द्वारा प्राप्त की गयी उपलब्धियों की जानकारी दी गयी है. खिलाडि़यों को आगे बढ़ाने के लिये सुविधा दिये जाने, हॉकी अकादमी की स्थापना करने के अलावा अन्य मांग की गयी है.प्राथमिक शिक्षक संघ. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा भी ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें गुमला के शिक्षक प्रकाश टोप्पो व उनकी शिक्षिका बहन सरोज टोप्पो की निर्मम हत्या किये जाने पर कड़ी कार्रवाई करने, शिक्षकों को सुरक्षा प्रदान करने,गुमला के शिक्षा अधीक्षक को बरख्वास्त करने, मृतक के परिजनों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के अलावा अन्य मांगे रखी गयी है.केयर गिभर संघ. जिला केयर गिभर संघ ने भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में जिले के केयर गिभरों को पुन: नियोजित करने, केयर गिभरों को प्रशिक्षण देने, केयर गिभरों को सभी तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी नियुक्ति में प्राथमिकता देने सहित अन्य मांग की गयी है.कृषक बंधु. कृषक बंधु संस्था ने भी ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सदर अस्पताल में एंटी स्नेक्स इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version