नगर अपना संस्था का धरना 23 को

फोटो फाइल:18एसआइएम:4-बैठक में उपस्थित लोगसिमडेगा. गांधी मैदान स्थित चंदन डे के आवासीय परिसर में नगर अपना संस्था के 14वें स्थापना दिवस पर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नागरिक अधिकार के प्रति जागरूकता अभियान चलाने पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक में पहुंच पथ विहीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2014 8:00 PM

फोटो फाइल:18एसआइएम:4-बैठक में उपस्थित लोगसिमडेगा. गांधी मैदान स्थित चंदन डे के आवासीय परिसर में नगर अपना संस्था के 14वें स्थापना दिवस पर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नागरिक अधिकार के प्रति जागरूकता अभियान चलाने पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक में पहुंच पथ विहीन टोलों में पथ निर्माण, 19 टोलों में पक्की सड़क निर्माण,12 बिजली विहीन टोलों में विद्युत आपूर्ति, राजीव गांधी आवास योजना एवं आंबेडकर आवास योजना को शुरू करने, बीपीएल कार्ड का वितरण शीघ्र करने आदि मांग को लेकर 23 अगस्त को नगर पंचायत कार्यालय एवं विद्युत फ्रेंचाइजी कार्यालय के निकट धरना देने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से कुंवर गोप, अनिल खेस, श्रीकांत सिंह,अरूण सिन्हा, रामधनी सिंह, कृष्णा प्रसाद, राजेश, अनंथोनी बिलुंग, जीतन, मुन्ना पहान, बिरसा मांझी, रमेश महतो, सिमोन, मतियस लकड़ा, सोनु महतो, गुझु महतो के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version