पारा शिक्षकों की बैठक 24 को
कोलेबिरा : जिला पारा शिक्षक संघ के महासचिव अश्रित इंदवार के निर्देशानुसार अगामी 24 अगस्त को सुबह 11 बजे से जेपी उद्यान सिमडेगा में पारा शिक्षकांे की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी है. इस बैठक में बानो, टीटांगर, केरसई, कुरडेग, पाकरटॉड़, सिमडेगा एवं बोलबा प्रखंड सहित अन्य प्रखंडो के प्रख्ंाड कमेटी को अनिवार्य रूप से […]
कोलेबिरा : जिला पारा शिक्षक संघ के महासचिव अश्रित इंदवार के निर्देशानुसार अगामी 24 अगस्त को सुबह 11 बजे से जेपी उद्यान सिमडेगा में पारा शिक्षकांे की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी है. इस बैठक में बानो, टीटांगर, केरसई, कुरडेग, पाकरटॉड़, सिमडेगा एवं बोलबा प्रखंड सहित अन्य प्रखंडो के प्रख्ंाड कमेटी को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है. उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता मनोज कुमार ने दी.