फुटबॉल प्रतियोगिता आरंभ
सिमडेगा. समाहरणालय के निकट भुड़ूटोली में फुटबॉल प्रतियोगिता आरंभ कर दिया गया है. मैच सिर्फ शनिवार व रविवार को खेला जाता है. नामांकन अभी जारी है. इच्छुक टीमें 601 रुपये प्रवेश शुल्क जमा कर नामांकन करा सकते हैं. यह जानकारी अध्यक्ष अरविंद तिर्की व सचिव भुश तिर्की ने संयुक्त रूप से दी.
सिमडेगा. समाहरणालय के निकट भुड़ूटोली में फुटबॉल प्रतियोगिता आरंभ कर दिया गया है. मैच सिर्फ शनिवार व रविवार को खेला जाता है. नामांकन अभी जारी है. इच्छुक टीमें 601 रुपये प्रवेश शुल्क जमा कर नामांकन करा सकते हैं. यह जानकारी अध्यक्ष अरविंद तिर्की व सचिव भुश तिर्की ने संयुक्त रूप से दी.