पीएलएफआइ ने बंद कराया सिमडेगा
सिमडेगा : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ ने मंगलवार को पुलिस ज्यादती के खिलाफ सिमडेगा बंद कराया. जिले के सभी प्रखंडों कोलेबिरा, बानो, जलडेगा, बांसजोर, ठेठइटांगर, बोलबा, केरसई, पाकरटांड़ कुरडेग में बंद का व्यापक असर देखा गया. वाहनों का परिचालन ठप रहा. दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रहे. बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा. सड़कें वीरान रही. सरकारी […]
सिमडेगा : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ ने मंगलवार को पुलिस ज्यादती के खिलाफ सिमडेगा बंद कराया. जिले के सभी प्रखंडों कोलेबिरा, बानो, जलडेगा, बांसजोर, ठेठइटांगर, बोलबा, केरसई, पाकरटांड़ कुरडेग में बंद का व्यापक असर देखा गया. वाहनों का परिचालन ठप रहा. दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रहे. बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा. सड़कें वीरान रही.
सरकारी दफ्तर खुले रहे, किंतु लोगों की उपस्थिति काफी कम रही. स्कूल- कॉलेज खुले रहे. व्यापारिक गतिविधि बंद रहने से कम से कम 20 लाख रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ. हालांकि बानो रेलवे स्टेशन से समय पर ट्रेनें आयी आयी और गयी. रविवार को बानो के जंगल में पीएलएफआइ व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो उग्रवादी मारे गये थे व तीन पकड़े गये थे. इसी के विरोध में पीएलएफआइ ने बंद बुलाया था.