डायन-बिसाही के आरोप में वृद्ध महिला की हत्या

सिमडेगा : बोलबा थाना क्षेत्र के पालेमुंडा करंजटोली में सोमवार की रात्रि लगभग 11 बजे अज्ञात अपराधियों ने एक वृद्ध महिला की टांगी से मार कर हत्या कर दी. मामला डायन-बिसाही का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पालेमुंडा करंजटोली निवासी 60 वर्षीय झरियो देवी व उसका पति नागा महली अपने घर में था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2014 3:28 PM
सिमडेगा : बोलबा थाना क्षेत्र के पालेमुंडा करंजटोली में सोमवार की रात्रि लगभग 11 बजे अज्ञात अपराधियों ने एक वृद्ध महिला की टांगी से मार कर हत्या कर दी. मामला डायन-बिसाही का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पालेमुंडा करंजटोली निवासी 60 वर्षीय झरियो देवी व उसका पति नागा महली अपने घर में था.
इसी क्रम में रात्रि लगभग 11 बजे तीन नकाबपोश अपराधी वहां पहुंचे और घर का दरवाजा खोल कर घर में प्रवेश कर गये. झरियो देवी को खींच कर आंगन में ले गये और टांगी से मार कर हत्या कर दी. विरोध करने पर महिला के पति को अपराधियों ने एक कमरे में बंद कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने गांव के ही सोमु नामक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
पुलिस इंस्पेक्टर एसके झा भी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतका के पति नागा महली का कहना है कि कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी पर कुछ लोगों ने डायन बिसाही का आरोप लगाया था. खुद मृतका ने भी पुलिस को जानकारी देते हुए बताया था कि कुछ लोग उसे डायन बता कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version