13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक

सिमडेगा : विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर समाहरणालय में उपायुक्त राजीव रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. श्री रंजन ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव का बिगुल किसी भी वक्त बज सकता है. अत: जिला स्तरीय सभी तैयारियां पुख्ता होनी चाहिए. अनुमंडल पदाधिकारी श्री कार्तिक कुमार प्रभात ने स्लाइड शो के […]

सिमडेगा : विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर समाहरणालय में उपायुक्त राजीव रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. श्री रंजन ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव का बिगुल किसी भी वक्त बज सकता है. अत: जिला स्तरीय सभी तैयारियां पुख्ता होनी चाहिए.
अनुमंडल पदाधिकारी श्री कार्तिक कुमार प्रभात ने स्लाइड शो के माध्यम से उपस्थित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को चुनावी प्रशिक्षण दिया. उन्होंने प्रशिक्षण देने के दौरान कहा कि जिला का प्रोफाइल अच्छी तरह तैयार की जानी चाहिए, जिसमें जिले के भौगोलिक, सामाजिक, प्रशासनिक एवं चुनाव संबंधी जानकारियां स्पष्ट होने चाहिए.
प्रखंड स्तरीय प्रोफाइल बीडीओ तैयार करेंगे. उपायुक्त ने कम्यूनिकेशन प्लान के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इसे और भी दुरूस्त करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि जिस किसी भी बूथ पर पिछले लोक सभा चुनाव में कम मतदान हुआ उन पर स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा. विधि व्यवस्था के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जायेगी.
पिछले लोक सभा चुनाव में वाहन के बकाया राशि जल्द ही उन्हें उपलब्ध करा दी जायेगी. सभी बीडीओ को उन्होंने निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर अवस्थित आधारभूत सुविधाओं की सूची अविलंब उपलब्ध कराये. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश को कड़ाई से पालन करें.
एक दूसरी बैठक में झारखंड सरकार के दिशा निर्देशानुसार लंबित डी सी विपत्र की समीक्षा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की गयी. उपायुक्त ने कहा कि विधायक योजना एवं मुख्यमंत्री विकास योजना के लंबित डी सी विपत्रों के समायोजन की रिपोर्ट अविलंब दो दिनों के अंदर उपलब्ध करायें. अन्यथा उनके विरूद्घ सरकार को प्रतिवेदित की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से आइटीडीए निदेशक श्री राम सागर, अपर समाहर्ता नागेंद्र सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री रामेश्वर चौधरी, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक, जिला शिक्षा रेणुका तिग्गा, अंचलाधिकारी एजाज अनवर, जिला योजना पदाधिकारी श्री गनौरी मोची सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें