20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य में कोताही नहीं बरतें

सिमडेगा : अपर समाहर्ता श्री नगेंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में एनआरएचएम, आइसीडीएस, आइसीपीएस योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए अपर समाहर्ता ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एएनएम अपने केंद्र के पास आवासीय सुविधा के साथ रहना सुनिश्चित करें. सहिया गर्भवती महिलाओं की पहचान लक्ष्य […]

सिमडेगा : अपर समाहर्ता श्री नगेंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में एनआरएचएम, आइसीडीएस, आइसीपीएस योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए अपर समाहर्ता ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि एएनएम अपने केंद्र के पास आवासीय सुविधा के साथ रहना सुनिश्चित करें. सहिया गर्भवती महिलाओं की पहचान लक्ष्य के अनुरूप नहीं पा रहा है. उक्त मामले पर अपर समाहर्ता बिफरे तथा कहा कि सहिया अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन में कोताही नहीं बरतें. जिन स्वास्थ्य केंद्रों से निरीक्षण प्रतिवेदन अप्राप्त है, उन्हें अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
आइसीडीएस की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्मी लाडली योजना के संबंध में सभी सहिया अपने स्तर से दो-दो लाभूकों का चयन करें. जजर्र आंगनबाडी केंद्रों का प्रतिवेदन जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाये, ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि सेविकाओं का लंबित मानदेय भुगतान की प्रक्रिया हर हाल में दशहरा से पहले पूर्ण कर ली जायेगी. बच्चों के टीकाकरण हेतू सेविकायें स्वच्छ एवं सुरक्षित स्थलों का चयन करें.
उन्होंने सीडीपीओ को प्रतिमाह 20 केंद्रों एवं महिला सुपरवाइजर को 40 केंद्रों का निरीक्षण का लक्ष्य दिया. बैठक में सिविल सजर्न अखौरी नंदन प्रसाद, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें