बच्चों को जागरूक करना जरूरी : डीएसइ

स्थानीय नगर भवन में यूनिसेफ एवं नव भारत जागृति केंद्र के तत्वावधान में बाल पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा एवं विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष हेमरोम उपस्थित थे. उदघाटन डीएसइ रेणुका तिग्गा ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि बाल पत्रकार सम्मेलन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2014 1:52 AM

स्थानीय नगर भवन में यूनिसेफ एवं नव भारत जागृति केंद्र के तत्वावधान में बाल पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा एवं विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष हेमरोम उपस्थित थे. उदघाटन डीएसइ रेणुका तिग्गा ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर उन्होंने कहा कि बाल पत्रकार सम्मेलन से बच्चों में जागरूकता आयेगी. यह अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ 10 विद्यालय में ही नहीं बल्कि सभी विद्यालयों में किया जाना चाहिए. सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष हेमरोम ने कहा कि इस कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आयेगी. इस कार्यक्रम का विस्तारीकरण होना चाहिए. शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को कई जानकारियां प्राप्त हो रही है. बच्चे अपने अधिकारों को समझ पा रहे हैं. यूनिसेफ की किरण ने कार्यक्रम की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने उपस्थित अधिकारियों से कई सवाल पूछे. पलायन, पुस्तक वितरण, ड्रेस वितरण, साइकिल वितरण के बारे में भी सवाल किये. मौके पर बच्चों ने स्वागत गीत व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर नव जागृति केंद्र की सुष्मिता भट्टाचार्य, विवेक कुमार, आलम अंसारी, रामदयाल महतो, मधुबाला, दिवाकर प्रसाद समेत कई लोगउपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version