मुख्य सचिव ने किया डायलेसिस सेंटर का उदघाटन

सिमडेगा:राज्य के मुख्य सजल चक्रवर्ती ने शनिवार को बीरू स्थित शांति भवन मेडिकल सेंटर में डायलेसिस सेंटर का उदघाटन फीता काट कर किया. डायलेसिस सेंटर में अत्याधुनिक मशीन लगाया गया है. उक्त मशीन के माध्यम से किडनी से संबंधित समस्याओं का समाधान आनेवाले कुछ ही दिनों में किया जाने लगेगा. उदघाटन कार्यक्रम के बाद मेडिकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 1:48 AM

सिमडेगा:राज्य के मुख्य सजल चक्रवर्ती ने शनिवार को बीरू स्थित शांति भवन मेडिकल सेंटर में डायलेसिस सेंटर का उदघाटन फीता काट कर किया. डायलेसिस सेंटर में अत्याधुनिक मशीन लगाया गया है. उक्त मशीन के माध्यम से किडनी से संबंधित समस्याओं का समाधान आनेवाले कुछ ही दिनों में किया जाने लगेगा. उदघाटन कार्यक्रम के बाद मेडिकल सेंटर के कांफ्रेंस हॉल में दो दिवसीय कंस्लटेशन मीटिंग का आयोजन किया गया. यहां पर सीएमसी वेल्लोर के अलावा अन्यजगहों से भी काफी संख्या में चिकित्सकों का आगमन हुआ. कार्यक्रम के आरंभ में सेंटर के संस्थापक एनजे वर्गीश ने मेडिकल सेंटर की स्थापना के उद्देश्यों के बारे में उपस्थित लोगों को बताया.

हर चेहरे पर मुस्कान लाना है : वर्गीश

मेडिकल सेंटर के संस्थापक एनजे वर्गीश ने कहा कि उनका सपना है क्षेत्र के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना. बताया कि झारखंड का यह जिला अत्यंत ही पिछड़ा है. यहां पर बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य की गंभीर समस्या है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया से लोग मर रहे थे. क्षेत्र की स्थिति को देख कर ही उन्होंने सेवा भाव के तहत क्षेत्र के गरीब आदिवासियों को उच्च चिकित्सा सुविधा देने का संकल्प लिया. सेवा भाव के उद्देश्य से ही मेडिकल सेंटर की स्थापना की गयी. आनेवाले दिनों में सीएमसी वेल्लोर के समकक्ष इलाज इसी मेडिकल सेंटर में उपलब्ध कराने की योजना है. श्री वर्गीश ने राज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती को बताया कि 2007 में ही यहां पर विद्युत ग्रीड का निर्माण किया गया था. जो आज तक पूरा नहीं हुआ. मेडिकल सेंटर गंभीर विद्युत समस्या का सामना कर रहा है. रोड जजर्र होने के कारण मरीजों का दर्द मेडिकल सेंटर आने में और बढ़ जाता है. इस समस्या की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. यहां पर भविष्य में मेडिकल सेंटर की भी स्थापना की जायेगी.

ये लोग उपस्थित थे : कार्यक्रम में डॉ टेरी जोंस, डॉ प्रीतम मसीह मिंज, डॉ कुलवंत लकड़ा, डॉ संदीप मारकुश होरो, डॉ अरविंन सुशील, डॉ सामुएल हंसदक(सीएमसी वेल्लेर), डॉ केनीडेविड (सीएमसी वेल्लोर) डॉ विक्रम तिर्की (इएमएफआई), डॉ शांतिदानी मिंज ( सीएमसी वेल्लेर), जैकब बर्नाड ( सीएमए सेकेट्री), जोनविल्स (डायरेक्टर सीसीएच), डॉ मरियप्पन एम ( टीआईएसएस मुंबई), डॉ हरि बाबू, डॉ गौरव छाबरा (केएलसी एडं कंपनी नई दिल्ली), विजय राय (कपुर अस्पताल जेनरल मैनेजर नई दिल्ली), पूनम लकड़ा (रकसौल), डीसी राजीव रंजन, डीडीसी आंजनेलेयू दोड्डे, एसपी असीम विक्रांत मिंज, डीआरडीए के डायरेक्टर पूर्णचंद कुंकल आदि उपस्थित थे.

समस्या का समाधान होगा: सजल

मेडिकल सेंटर के कांफ्रेंस हॉल में उपस्थित चिकित्सकों तथा जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने कहा कि क्षेत्र की समस्या से वे अवगत हैं. समस्या का समाधान होगा. बिजली, सड़क, पानी की समस्या को दूर किया जायेगा.

श्री चक्रवर्ती ने मेडिकल सेंटर के संस्थापक को धन्यवाद दिया तथा कहा कि आपका यह प्रयास सराहनीय है. सरकार स्तर पर वे मेडिकल सेंटर को हर संभव सहायता दिलाने में सहयोग करेंगे. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में श्री चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य के हालात किसी से छिपा नहीं है. अब वे कुछ चीजों को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं. रोड से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कह कि अब पथ निर्माण विभाग को सुधारने के लिए कुछ अलग तरह का रास्ता अपनाना होगा.

Next Article

Exit mobile version