एफसीआइ गोदाम का शटर तोड़ चालव खा गये जंगली हाथी

सिमडेगा (कोलेबिरा) की घटनाप्रखंड कार्यालय के समीप जंगल में रुका है हाथियों का झुंड, लोग भयभीतफोटो: 12 एसआईएम: 12- गोदाम का टूटा शटर, 16- गोदाम के बाहर बिखरा चावल.प्रतिनिधि, सिमडेगाजिले में जंगली हाथियों के कहर से ग्रामीण तो त्रस्त हैं ही, सरकारी गोदाम में रखा चावल भी हाथियों का निवाला बन रहा है. शनिवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 9:11 PM

सिमडेगा (कोलेबिरा) की घटनाप्रखंड कार्यालय के समीप जंगल में रुका है हाथियों का झुंड, लोग भयभीतफोटो: 12 एसआईएम: 12- गोदाम का टूटा शटर, 16- गोदाम के बाहर बिखरा चावल.प्रतिनिधि, सिमडेगाजिले में जंगली हाथियों के कहर से ग्रामीण तो त्रस्त हैं ही, सरकारी गोदाम में रखा चावल भी हाथियों का निवाला बन रहा है. शनिवार की रात जंगली हाथियों का एक झुंड कोलेबिरा प्रखंड कार्यालय के निकट एफसीआइ के गोदाम में हमला बोल दिया. झुंड में पहुंचे हाथी प्रखंड कार्यालय की चहारदीवारी तोड़ गोदाम तक पहुंच गये. हाथियों ने गोदाम का शटर तोड़ दिया और यहां रखे करीब चार-पांच क्विंटल चावल खा गये. यही नहीं, बचे चावल को भी बिखेर कर बरबाद कर दिया. जंगली हाथियों के उत्पात के कारण कोलेबिरा प्रख्ंाड कार्यालय परिसर के निकट रहनेवाले सरकारी कर्मी सहित आम लोगों में भय व्याप्त है. बताया जा रहा है कि जंगली हाथियों का झुंड प्रखंड कार्यालय से थोड़ी दूर स्थित जंगल में ही डेरा जमाये हुए है.

Next Article

Exit mobile version