..एकल महिलाओं को भूमि प्रदान करे सरकार

एकल नारी सशक्ति संगठन का दो दिवसीय बैठक संपन्नफोटो फाइल:14एसआइएम:16-बैठक में उपस्थित महिलाएं.प्रतिनिधिसिमडेगा: शहरी क्षेत्र के घोचोटोली में एकल नारी सशक्ति संगठन को दो दिवसीय बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रभावती कुजूर व राहिल कुल्लू ने संयुक्त रूप से की. बैठक में एकल नारियों के विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी तथा सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

एकल नारी सशक्ति संगठन का दो दिवसीय बैठक संपन्नफोटो फाइल:14एसआइएम:16-बैठक में उपस्थित महिलाएं.प्रतिनिधिसिमडेगा: शहरी क्षेत्र के घोचोटोली में एकल नारी सशक्ति संगठन को दो दिवसीय बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रभावती कुजूर व राहिल कुल्लू ने संयुक्त रूप से की. बैठक में एकल नारियों के विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी तथा सरकार से कई मांगें रखी गयी. बैठक के बाद उपायुक्त को मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया. उपायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में भूमिहीन एवं आवासहीन एकल महिलाओं को भूमि व आवास मुहैया कराने, विधवा , वृद्धा एवं नि:शक्त व्यक्तियों को पेंशन की राशि प्रत्येक माह के सात तारीख तक उपलब्ध कराने, अतिरिक्त बीपीएल धारियों को प्रति माह अनाज उपलब्ध कराने, उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार सभी गरीब एकल नारियों को अंत्योदय कार्ड मुहैया कराने, महिलाओं के कौशल विकास के लिये पंचायत स्तर पर नि:शुल्क व्यावसायिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण की व्यवस्था करने सहित कई मांगें शामिल हैं. बैठक में मुख्य रूप से उर्मिला देवी, सुशीला लकड़ा, माइकल खेस, लीला देवी, एभनजेलिस्ता कंडूलना, इपिल गुडि़या, हेलेना बिलुंग, फ्लोरा बागे, मरियम सोरेंग, सिरोमणि डंुगडंुग, फ्लोरा केरकेट्टा के अलावा अन्य महिलाएं उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version