कारा कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया
फोटो फाइल:14एसआइएम:15-छठ घाट का निरीक्षण करते विधायकसिमडेगा. विधायक विमला प्रधान ने छठ महापर्व को देखते हुए शंख नदी स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया.इसी क्रम में उन्होंने छठ घाट के पहंुच पथ का विशेष रूप से निरीक्षण करते हुए उसकी जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए मौके पर उपस्थित बीडीओ बंधन लौंग को पहुंच […]
फोटो फाइल:14एसआइएम:15-छठ घाट का निरीक्षण करते विधायकसिमडेगा. विधायक विमला प्रधान ने छठ महापर्व को देखते हुए शंख नदी स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया.इसी क्रम में उन्होंने छठ घाट के पहंुच पथ का विशेष रूप से निरीक्षण करते हुए उसकी जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए मौके पर उपस्थित बीडीओ बंधन लौंग को पहुंच पथ को शीघ्र मरम्मत का निर्देश दिया. पहुंच पथ पर जगह-जगह गड्ढे एवं जल जमाव हो गया है. मौके पर विधायक विमला प्रधान ने कहा कि समय रहते ही पहंुच पथ को मरम्मत एवं छठ घाट की सफाई नहीं की गयी तो छठ व्रतियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि काफी अधिक संख्या में यहां पर छठ व्रती आते हैं. बीडीओ बंधन लौंग ने पहुंच पथ की मरम्मम शीघ्र कराने का आश्वासन दिया. मौके पर मुख्य रूप से छठ पूजा समिति के अध्यक्ष विष्णु विष्णु वैध, सचिव श्रीलाल साहू, उपाध्यक्ष चंदन लाल, सुरेंद्र प्रसाद, दीपक पूरी, संजीत यादव , अनूप प्रसाद आदि उपस्थित थे.