मोटरसाईकल से गिर कर पति पत्नी घायल
फोटो: 14 एसआईएम: 11- घायल पति पत्नी.कोलेबिरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत टुटीकेल ग्राम के समीप कोलेबिरा बानो मुख्य पथ में मोटरसाइकिल से गिर कर पति पत्नी घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के ग्लायटोली निवासी किशुन सिंह अपनी पत्नी उर्मिला देवी के साथ अपने मोटरसाइकिल से बानो की ओर कोलेबिरा आ रहे थे. इसकी […]
फोटो: 14 एसआईएम: 11- घायल पति पत्नी.कोलेबिरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत टुटीकेल ग्राम के समीप कोलेबिरा बानो मुख्य पथ में मोटरसाइकिल से गिर कर पति पत्नी घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के ग्लायटोली निवासी किशुन सिंह अपनी पत्नी उर्मिला देवी के साथ अपने मोटरसाइकिल से बानो की ओर कोलेबिरा आ रहे थे. इसकी क्रम में उक्त स्थान के पास वाहन से नियंत्रण खोने के कारण वे गिर पड़े और घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया गया. केंद्र में घायलों का इलाज जारी है.