डीएवी के स्कूल बस में शॉट सर्किट
बच्चों में मची अफरातफरी सिमडेगा. डीएवी स्कूल के बस में शॉट सर्किट हुआ . शॉट सर्किट से बस में धुआं भर गया. इससे बस में सवार बच्चों में अफरातफरी मच गयी. स्कूल बस जैसे सिमडेगा थाना के निकट पहुंची बस के बैटरी मे शॉट सर्किट होने लगा. चालक ने गाड़ी रोक दी. इसके बाद बच्चों […]
बच्चों में मची अफरातफरी सिमडेगा. डीएवी स्कूल के बस में शॉट सर्किट हुआ . शॉट सर्किट से बस में धुआं भर गया. इससे बस में सवार बच्चों में अफरातफरी मच गयी. स्कूल बस जैसे सिमडेगा थाना के निकट पहुंची बस के बैटरी मे शॉट सर्किट होने लगा. चालक ने गाड़ी रोक दी. इसके बाद बच्चों को बस से नीचे उतारा गया. मरम्मती कार्य पूरा करने के बाद बच्चों को उसी बस में बैठा कर घरों तक पहुंचाया गया.