अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम का आयोजन

फोटो फाइल:15एसआइएम:13-कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे.सिमडेगा. बीरू स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में नव भारत जागृति केंद्र के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी बंधन लौंग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएचइडी के जिला समन्वयक सिमोन मरांडी उपस्थित थे.कार्यक्रम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

फोटो फाइल:15एसआइएम:13-कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे.सिमडेगा. बीरू स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में नव भारत जागृति केंद्र के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी बंधन लौंग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएचइडी के जिला समन्वयक सिमोन मरांडी उपस्थित थे.कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया गंगाधर लोहरा ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित लगभग पांच सौ छात्र-छात्राओं को हाथ धुलाई के महत्व एवं लाभ की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी. कार्यक्र म से पूर्व बच्चों ने रैली भी निकाली. कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच भाषण ,लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. भाषण प्रतियोगिता में अर्पणा कुमारी, शिवम कुमार, अनिमा कुमारी, लेखन प्रतियोगिता में झलक कुमारी, कोमल कुमारी, पिकुल कुमार, चित्रकला प्रतियोगिता में चंचल कु मारी, लक्ष्मी कुमारी व हरिनारायण बड़ाइक को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक संजय कुमार सिंह, अभय कुमार, राजमनी , चंनद , राजेश , गिरजानंद , नीलांबर सिंह, अशांक , इंद्रदेव, बसंत मांझी, प्रधानाध्यापिका अर्चना आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version