भाई को लाठी से पीट कर मार डाला
केरसई(सिमडेगा). केरसई थाना क्षेत्र के करवारजोर बरटोली में छोटे भाई ने बड़े भाई को लाठी से पीट पीट कर मार डाला. जानकारी के मुताबिक करवाजोर बरटोली निवासी 52 वर्षीय गजेंद्र मांझी एवं उसका छोटा भाई रघु मांझी मंगलवार को किनकेल बाजार गये थे. शराब में धुत हो कर दोनों घर लौटे. रात्रि लगभग 11 बजे […]
केरसई(सिमडेगा). केरसई थाना क्षेत्र के करवारजोर बरटोली में छोटे भाई ने बड़े भाई को लाठी से पीट पीट कर मार डाला. जानकारी के मुताबिक करवाजोर बरटोली निवासी 52 वर्षीय गजेंद्र मांझी एवं उसका छोटा भाई रघु मांझी मंगलवार को किनकेल बाजार गये थे. शराब में धुत हो कर दोनों घर लौटे. रात्रि लगभग 11 बजे किसी बात को लेकर दोनो के बीच कहासुनी हुई. आवेश में आ कर छोटे भाई रघु मांझी ने बड़े भाई गजेंद्र मांझी को लाठी से पीटपीट कर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही केरसई थाना प्रभारी अशरफी पासवान पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.