घटिया धान बीज देने का आरोप
कोलेबिरा. प्रखंड के कालोटोली निवासी बालमुकुंद महतांे ने कोलेबिरा लैंपस पर आरोप लगाया गया है कि सब्सिडी रेट से लिया गया धान का बीज काफी घटिया किस्म का था. बालमुकुंद ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि उन्होंने लैंपस से ललाट नामक धान का बीज खरीदा था. किंतु अब जब फसल के पकने का […]
कोलेबिरा. प्रखंड के कालोटोली निवासी बालमुकुंद महतांे ने कोलेबिरा लैंपस पर आरोप लगाया गया है कि सब्सिडी रेट से लिया गया धान का बीज काफी घटिया किस्म का था. बालमुकुंद ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि उन्होंने लैंपस से ललाट नामक धान का बीज खरीदा था. किंतु अब जब फसल के पकने का समय नजदीक आ रहा है, तो उनके खेतों में लगे फसलों में बीज ही नहीं आया. इस कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है. संबंधित प्रशासन से उन्हांेने उचित कार्रवाई की मांग की है.