महिला अधिकार उत्सव को लेकर बैठक
फोटो: 15 एसआईएम:20- बैठक में उपस्थित डीडीसी व अन्यप्रतिनिधिसिमडेगा. रांची होटवार खेल गांव में 20 अक्तूबर को आयोजित महिला अधिकार उत्सव मेला को लेकर बुधवार को समाहरणालय में डीडीसी आंजनेयुलू दोडे की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी बीडीओ, सीडीपीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में श्री दोडे […]
फोटो: 15 एसआईएम:20- बैठक में उपस्थित डीडीसी व अन्यप्रतिनिधिसिमडेगा. रांची होटवार खेल गांव में 20 अक्तूबर को आयोजित महिला अधिकार उत्सव मेला को लेकर बुधवार को समाहरणालय में डीडीसी आंजनेयुलू दोडे की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी बीडीओ, सीडीपीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में श्री दोडे ने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के तहत ही महिला खेल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. उत्सव में जिले से एक हजार महिलाओं के भाग लेने की व्यवस्था की गयी है. श्री दोडे ने बीडीओ को निर्देश दिया कि वे प्रखंड से कम से कम 10 महिला जनप्रतिनिधियों के लिए बस की व्यवस्था करेंगे. आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. बीडीओ बस में जलपान की भी व्यवस्था करेंगे. डीडीसी ने सभी बीडीओ को 16 अक्तूबर को कार्यालय में बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से डीआरडीए के डायरेक्टर पूर्णचंद कुंकल, डीपीआरओ शिवनंद बड़ाईक, सीएस डॉ एडीएस प्रसाद, सीओ एजाज अनवर के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे.