..अंतर विद्यालय हॉकी प्रतियोगिताशुरू

फोटो फाइल:15एसआइएम:15-खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.प्रतिनिधिसिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में खेल, संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में बालक-बालिका अंडर 14 एवं अंडर 17 हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन जिला हॉकी संघ के महासचिव मनोज कोनबेगी, कोच वीणा केरकेट्टा व प्रतिमा बरवा ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया.प्रतियोगिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

फोटो फाइल:15एसआइएम:15-खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.प्रतिनिधिसिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में खेल, संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में बालक-बालिका अंडर 14 एवं अंडर 17 हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन जिला हॉकी संघ के महासचिव मनोज कोनबेगी, कोच वीणा केरकेट्टा व प्रतिमा बरवा ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया.प्रतियोगिता में संत मेरी प्लस टू उच्च विद्यालय, एसएस बालिका उच्च विद्यालय, यूसी बालिका उच्च विद्यालय, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, बीरू उच्च विद्यालय ,खूंटी उच्च विद्यालय आदि ने भाग लिया. अंडर 14 बालक वर्ग में संत मेरीज स्कूल ने एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय को 3-0 से एवं बालिका वर्ग में एसएस बालिका उच्च विद्यालय ने यूसी सामटोली को 1-0 से , अंडर 17 बालक में उच्च विद्यालय बीरू ने खुंटीटोली उच्च विद्यालय को 1-0 से एवं बालिका वर्ग में खुंटीटोली उच्च विद्यालय ने यूसी सामटोली को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता के माध्यम से जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिये टीम का चयन किया गया. अंडर 14 बालिका वर्ग में आभा केरकेट्टा, दीप्ति किरण टोप्पो, अनूपा कुल्लू, शिल्पा बाड़ा, एजालिन खेस, अंजली कुजूर, ओलेबिया लुगून, आशीशन टेटे, पार्वती कुमारी, असरिता सोरेंग, अंजना तिर्की, असीमा डंुगडंुग, दीपिका केरकेट्टा, मोनिका टेटे, इलिजा मिंज, अंडर 14 बालक वर्ग में सलीम डंुगडंुग,निशांत सोरेंग, अलबर्ट मिंज, अनुराग धनवार, रोशन डंुगडंुग, पिंगल एक्का, नोबेल टोप्पो, विकास तिर्की, शिशिर केरकेट्टा, समीर लुगून, अमित सोरेंग, पुनित लकड़ा, अंकित मिंज, अभिषेक टोप्पो, कुश साहू, लव साहू, असिमा सुरीन,कामेश्वर बेसरा, अंडर 17 बालिका में अनुराधा टेटे, अंशु माला मिंज,रोजलिन डंुगडंुग, सेतेंग बांडो, हेमंती रायते, आरती कुजूर, अंजलिन खेस, प्रतिमा टोप्पो, आशा तिर्की, रेशमा सोरेंग, जुलियानी कंडुलना, रोज सोरेंग, सुभद्रा प्रधान, असिसन टेटे, रोपनी कुमारी, मनमईत कुमारी, अंडर 17 बालक वर्ग में दिनेश लोहरा, प्रमोद तूरी, सुलोचन प्रधान, निर्मल सिंह, अरुण एक्का, अर्पित एक्का, असीम डंुगडंुग, निरज सिंह, अमर मुकेश खाखा, सुनील मिंज, मंशु मांझी, असियन मिंज, प्रफुल टोप्पो, सुलेमान मिंज, सामुएल हेमरोम, सुमन केरके ट्टा, रोहित लकड़ा, नित्यानंद कुजूर के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version