मैप तैयार करने की जानकारी दी गयी

दो दिवसीय सघन सहभागी नियोजन अभ्यास प्रशिक्षण संपन्नफोटो फाइल:15एसआइएम: 16-मैप तैयार करते कर्मी.सिमडेगा. स्थानीय नगर भवन में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय सघन सहभागी नियोजन अभ्यास प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दूसरे दिन उपस्थित जन प्रतिनिधियों , रोजगार सेवकों व अन्य कर्मियों को सहभागी नियोजन की जानकारी विस्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

दो दिवसीय सघन सहभागी नियोजन अभ्यास प्रशिक्षण संपन्नफोटो फाइल:15एसआइएम: 16-मैप तैयार करते कर्मी.सिमडेगा. स्थानीय नगर भवन में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय सघन सहभागी नियोजन अभ्यास प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दूसरे दिन उपस्थित जन प्रतिनिधियों , रोजगार सेवकों व अन्य कर्मियों को सहभागी नियोजन की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी. साथ ही बताया गया कि सहभागी नियोजन के क्रियान्वयन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत बीपीटी दल का चयन किया जायेगा. जिसमें तीन सदस्य होंगे.उक्त दल गांव में जा कर गांव का मैप तैयार करेगा. मैप के माध्यम से योजनाओं का चयन ग्रामीणों के सहयोग से करना है. दल के लोग मैप के माध्यम से सड़क, कूप, तालाब सहित विभिन्न योजनाओं का चयन करेंगे. प्रशिक्षण के दूसरे दिन मैप तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया गया. उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों ने मैप तैयार की प्रशिक्षकों के समक्ष प्रस्तुत किया. प्रशिक्षण बीपीओ महफुजुर्रहमान , बंधनु उरांव , नीलम कुमारी, रीता खाखा , संजय,विजय एक्का आदि ने दिया.

Next Article

Exit mobile version