गुणवत्तापूर्ण शौचालय का निर्माण करें:समन्वयक
शौचालय निर्माण पर एक दिवसीय कार्यशालाफोटो फाइल:16एसआइएम:7-कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारी,8-उपस्थित लोग.प्रतिनिधिसिमडेगा. पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय परिसर में नव भारत जागृति केंद्र के तत्वावधान में शौचालय निर्माण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था के राज्य समन्वयक जेम्स टोप्पो मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित जल सहिया एवं प्रखंड […]
शौचालय निर्माण पर एक दिवसीय कार्यशालाफोटो फाइल:16एसआइएम:7-कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारी,8-उपस्थित लोग.प्रतिनिधिसिमडेगा. पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय परिसर में नव भारत जागृति केंद्र के तत्वावधान में शौचालय निर्माण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था के राज्य समन्वयक जेम्स टोप्पो मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित जल सहिया एवं प्रखंड समन्वयकों को नये प्राक्कलन एवं नया नक्शा के मुताबिक शौचालय निर्माण की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी. साथ ही मॉडल प्राक्कलन में जिला जल एवं स्वच्छता समिति से परामर्श कर मॉडल प्राक्कलन में सुधार कर कार्रवाई करने पर भी चर्चा की गयी. मौके उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्य समन्वयक जेम्स टोप्पो ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत घरेलू शौचालय निर्माण की महत्वकांक्षी योजना सरकार द्वारा चलायी जा रही है. इस योजना को सफल बनाना है. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शौचालय का निर्माण करें. निर्माण कार्य में अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व में शौचालय निर्माण एक इकाई की लागत दस हजार रूपये थी. किंतु अब इसकी लागत 12 हजार रुपये कर दिया गया है. उक्त राशि से ही शौचालय निर्माण के साथ जल की उपलब्धता, इसके भंडारण, हाथ धुलाई एवं शौचालय सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नक्शा के मुताबिक ही शौचालय का निर्माण होना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के सचिव सतीश चंद्र, जिला समन्वयक साइमन मरांडी, जिला प्रभारी सुमिता प्रसाद, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र लकड़ा, कनीय अभियंता सुनील दत, मुखिया चंद्रेश्वर मुंडा, मुखिया गंगाधर लोहरा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.