बिशप विंसेंट बरवा का जन्म दिवस समारोह आज

फोटोफाइल:17एसआइएम:9-बिशप विंसेंट बरवाप्रतिनिधिसिमडेगा. सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा का 62वां जन्म दिवस 18 अक्तूबर को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. इस अवसर पर संस्थाओं के पुरोहित व धर्म बहनें के अलावा अन्य विश्वासी कार्यक्रम में शामिल हो कर बिशप बरवा को शुभकानाएं देंगे. इस अवसर पर संत अन्ना महागिरजा घर में विशेष मिस्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:03 PM

फोटोफाइल:17एसआइएम:9-बिशप विंसेंट बरवाप्रतिनिधिसिमडेगा. सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा का 62वां जन्म दिवस 18 अक्तूबर को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. इस अवसर पर संस्थाओं के पुरोहित व धर्म बहनें के अलावा अन्य विश्वासी कार्यक्रम में शामिल हो कर बिशप बरवा को शुभकानाएं देंगे. इस अवसर पर संत अन्ना महागिरजा घर में विशेष मिस्सा अनुष्ठान का भी आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा बिशप हाउस में मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा . जिसे बिशप बरवा संपन्न करायेंगे. बिशप बरवा का जन्म 18 अक्तूबर 1953 को गुमला जिले रेंगारी गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम जोसेफ बरवा एवं माता नाम माग्रेट खलखो है. दो मई 1984 में उन्होंने पुरोहिताभिषेक ग्रहण किया. जून 1986 तक आर्च बिशप हाउस रांची में विश्वास प्रशिक्षण दल में कार्यरत रहे. 1986 में ही दिघिया पल्ली के पल्ली पुरोहित नियुक्त किये गये. 1990 में पोंटिफिकल यूनिवर्सिटी रोम से धर्म शिक्षा में एमए की डिग्री प्राप्त की. 1991 में गुमला के एपिसकोपल विकर के रूप में नये धर्म प्रांत निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया. आठ नवंबर 1998 में पूर्णिया धर्म प्रांत के प्रथम धर्माध्यक्ष के रूप में अभिषिक्त हुए. 29 सितंबर 2004 से 2008 तक रांची महा धर्म प्रांत में सहायक धर्माध्यक्ष के रूप में कार्य किया. 12 फरवरी 2008 में सिमडेगा धर्म प्रांत के द्वितीय बिशप बनाये गये. आज जन्म लेने वाले बच्चे को मिलेगा एक हजारबिशप विंसेंट बरवा के जन्म दिवस पर जन्म लेने वाले किसी आदिवासी, दलित एवं बीपीएल शिशुओं को बिशप बरवा द्वारा एक हजार रुपये प्रदान किया जायेंगे. साथ ही पांच वर्ष तक उक्त बच्चों का सहयोग भी किया जायेगा. 18 अक्तूबर को जन्म लेने वाले बच्चों के माता-पिता अपने निकटतम पल्ली में जा कर छोटानागपुर कैथोलिक मिशन कोपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी में अपना खाता खोलवा सकते हैं. जिसमें राशि हस्तांतरित किया जायेगा. साथ ही पल्ली पुरोहित के सिफारिश के साथ अपना आवेदन बिशप के सेक्रेटरी के पास जमा करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version