बिजली चोरी के आरोप में चार लोगों पर प्राथमिकी
सिमडेगा. विद्युत विभाग के पदाधिकारियों ने विद्युत चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. छापामारी अभियान संुदरपुर , आनंद नगर , झूलन सिंह, सामटोली आदि क्षेत्रों में चलाया गया. इस दौरान आंनद नगर में तारकेश्वर महतो, रामचंद्र राम, सामटोली में विनय केरकेट्टा, झूलन सिंह चौक में प्रवीण सरकार द्वारा अवैध रूप से विद्युत का उपयोग किया […]
सिमडेगा. विद्युत विभाग के पदाधिकारियों ने विद्युत चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. छापामारी अभियान संुदरपुर , आनंद नगर , झूलन सिंह, सामटोली आदि क्षेत्रों में चलाया गया. इस दौरान आंनद नगर में तारकेश्वर महतो, रामचंद्र राम, सामटोली में विनय केरकेट्टा, झूलन सिंह चौक में प्रवीण सरकार द्वारा अवैध रूप से विद्युत का उपयोग किया जा रहा था . उक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी तथा एक लाख 28 हजार जुर्माना ठोंका गया. छापामारी अभियान में सहायक अभियंता अनुराग बोदरा, कोलेबिरा के सहायक अभियंता सुनील कुमार टुडू, फ्रेंचाईजी के सचिव निरंजन कुमार, राघवेंद्र आदि शामिल थे.