9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

158 कर्मचारी 23 नवंबर को करेंगे मतों की गिनती

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मतगणना कर्मियों की रेंडमाइजेशन समाहरणालय के सभागार में किया गया.

सिमडेगा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मतगणना कर्मियों की रेंडमाइजेशन समाहरणालय के सभागार में किया गया. उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा आम चुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी.मतगणना के लिए लगभग 158 कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिसका शनिवार को प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया की गयी.बताया गया कि मतगणना में कर्मियों के अलावा 34 गणना पर्यवेक्षक, 34 गणना सहायक एवं 34 माइक्रो ऑब्जर्वर को भी लगाया जायेगा. जो ईवीएम गणना टेबल पर होंगे.इसके अलावा 14 मतगणना पर्यवेक्षक, 28 गणना सहायक एवं 14 माइक्रो पर्यवेक्षक का चयन भी किया गया है, जो डाक मतपत्र गणना टेबल पर रहेंगे. मौके पर इस दौरान उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, सिमडेगा आरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग लकड़ा, कोलेबिरा आरओ सह अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेन्द्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्मिक कोषांग के कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें