गांव गांव में जन संपर्क अभियान चलायें: एनोस

प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनफोटो फाइल:17एसआइएम:2-संबोधित करते एनोस,3-उपस्थित कार्यकर्ताप्रतिनिधिसिमडेगा. स्थानीय बाजार समिति परिसर में झारखंड पार्टी का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता राधेश्याम प्रसाद ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सह पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का उपस्थित थे. सम्मेलन में श्री एक्का ने कहा कि गांव-गांव में जन संपर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनफोटो फाइल:17एसआइएम:2-संबोधित करते एनोस,3-उपस्थित कार्यकर्ताप्रतिनिधिसिमडेगा. स्थानीय बाजार समिति परिसर में झारखंड पार्टी का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता राधेश्याम प्रसाद ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सह पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का उपस्थित थे. सम्मेलन में श्री एक्का ने कहा कि गांव-गांव में जन संपर्क अभियान चलायें तथा पार्टी के नीति सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचायें. उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही जुट जायें. सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी को जीत सुनिश्चित कराने के लिये गंभीरता पूर्वक प्रचार प्रसार में लग जायें. श्री एक्का ने यह भी कहा कि झारखंड पार्टी का जनाधार एवं लोगों का विश्वास बढ़ा है और प्रत्येक दिन लोग झारखंड से पार्टी जुड़ रहे हैं. झारखंड पार्टी प्रति लोगों का रूझान देखने को मिल रहा है. इस बार कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक दें, ताकि जिले के दोनों विधान सभा क्षेत्रों से जीत सुनिश्चित किया जा सके. कार्यक्रम के दौरान चुनाव संचालन के लिए प्रत्येक पंचायत के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया. साथ ही उक्त समिति को ही उक्त पंचायत में प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी दी गयी. इस अवसर पर नील जस्टीन बेक, हर्षित तिर्की, अमित एक्का आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप केसरी ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय कुमार, जोन तिर्की, मो मुर्शीद खान, बिरसा टोप्पो, चंदन लाल, शहदेव सिंह, गबलु हेरेंज, आश्रिता बाड़ा, जिरमिना , जेवियर, राजदीप, अरुण प्रसाद, इग्नासियुस, पितरूस , चंद्रिका प्रसाद के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version