विधान सभा चुनाव में आजसू का साथ दें

फोटो फाइल:18एसआइएम:9-बैठक में उपस्थित दीपा व अन्यसिमडेगा. आसनबेड़ा पंचायत के टकबा गांव में आजसू पार्टी की बैठक पंचायत अध्यक्ष चरण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि आजसू के सिमडेगा विधान सभा प्रभारी दीपा कुमारी बड़ाइक उपस्थित थीं. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में आजसू पार्टी का साथ दें. सही नेता का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

फोटो फाइल:18एसआइएम:9-बैठक में उपस्थित दीपा व अन्यसिमडेगा. आसनबेड़ा पंचायत के टकबा गांव में आजसू पार्टी की बैठक पंचायत अध्यक्ष चरण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि आजसू के सिमडेगा विधान सभा प्रभारी दीपा कुमारी बड़ाइक उपस्थित थीं. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में आजसू पार्टी का साथ दें. सही नेता का चुनाव करें और सोच समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि आजसू ही ऐसी पार्टी है जो झारखंड को सही दे सकती है. आजसू पार्टी ही राज्य का विकास तेजी के साथ कर सकती है. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी जुड़ें और पार्टी के नीति सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचायें. बैठक में सुरेश गोप, बलराम नायक, महेंद्र गोप, वीणा देवी, पूनम कुल्लू, सुष्मिता केरकेट्टा, सीता देवी, राधा देवी, बिरसमुनी देवी, रामकेश्वर सिंह, परशुराम सिंह, बरातु सिंह, मथुरा सिंह, लक्ष्मण, गणेश, धनुर्जय सिंह, भजु गोप, विनिता टेटे, शंकर सिंह, लालधारी सिंह, जोसेफ खडि़या, तिलकधारी सिंह, रामधनी सिंह, शिवपूजन सिंह, ज्ञान कुमार, अमित कुमार, तुलेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version