बॉक्स :::: अज्ञात बीमारी से अब तक सात की मौत 11 बीमार
मामला बानो थाना क्षेत्र के कुरडेगा टोंगरी टोली काप्रतिनिधिबानो(सिमडेगा). थाना क्षेत्र के कुरडेगा टोंगरी टोली में पिछले कुछ दिनों में अज्ञात बीमारी से सात लोगांे की मौत हो गयी है. बीमारी से 11 लोग प्रभावित हंै. जानकारी के मुताबिक गांव में अज्ञात बीमारी से लोग पीडि़त हैं. मारे गये लोगों में बेनपेदिक बडिंग, सुखराम बडिंग, […]
मामला बानो थाना क्षेत्र के कुरडेगा टोंगरी टोली काप्रतिनिधिबानो(सिमडेगा). थाना क्षेत्र के कुरडेगा टोंगरी टोली में पिछले कुछ दिनों में अज्ञात बीमारी से सात लोगांे की मौत हो गयी है. बीमारी से 11 लोग प्रभावित हंै. जानकारी के मुताबिक गांव में अज्ञात बीमारी से लोग पीडि़त हैं. मारे गये लोगों में बेनपेदिक बडिंग, सुखराम बडिंग, मार्शल बडिंग सहित सात लोग शामिल हैं. बीमार लोगों के सीने में दर्द होता है. दर्द पूरे शरीर में फैलने लगता है. शरीर के विभिन्न हिस्सों में घाव होने लगता है. उसके बाद व्यक्ति की मौत हो जाती है. इससे लोगों में भय व्याप्त है. इस बीमारी से 11 लोग ग्रसित हंै. बीमार लोगों में कुछ लोगों को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है. जिसमें एलिस बडिंग, सुजन बडिंग, हिरेमन बडिंग, मतियस बडिंग, सनिका बडिंग, मधु बडिंग, सिरील बडिंग, सुधीर महतो आदि शामिल हैं. बीमार लोगों का खून जांच के लिये रिम्स भेजा गयासिविल सर्जन एडीएन प्रसाद ने बताया कि बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. 11 लोगों को जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. चिकित्सकों की टीम नियमित रूप से गांव में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है. श्री प्रसाद ने बताया कि बीमार लोगों के खून को रांची रिम्स जांच के लिए भेजा गया है. स्वास्थ्य निदेशक रमेश प्रसाद के साथ मेडिकल टीम रांची से भी आयी थी.