:::: मौका दें सेवक बन कर काम करूंगा:एनोस

कई लोगों ने किया झारखंड पार्टी की सदस्यता ग्रहणफोटो फाइल:21एसआइएम:1-नये सदस्यों का स्वागत करते विधायकप्रतिनिधिसिमडेगा. शहरी क्षेत्र के भट्ठीटोली इसलामपुर में लगा नया विद्युत ट्रांसफारमर का उदघाटन विधायक एनोस एक्का ने फीता काट कर किया. उदघाटन के बाद सभा का आयोजन किया गया. सभा में लगभग 60 लोगों ने झापा की सदस्यता ग्रहण की. जिन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:03 PM

कई लोगों ने किया झारखंड पार्टी की सदस्यता ग्रहणफोटो फाइल:21एसआइएम:1-नये सदस्यों का स्वागत करते विधायकप्रतिनिधिसिमडेगा. शहरी क्षेत्र के भट्ठीटोली इसलामपुर में लगा नया विद्युत ट्रांसफारमर का उदघाटन विधायक एनोस एक्का ने फीता काट कर किया. उदघाटन के बाद सभा का आयोजन किया गया. सभा में लगभग 60 लोगों ने झापा की सदस्यता ग्रहण की. जिन्हें विधायक श्री एक्का ने माला पहना की स्वागत किया. विधायक एनोस एक्का ने कहा कि हमारी पार्टी को एक बार मौका दें, सेवक बन कर काम करूंगा. झारखंड पार्टी आप के हर सुख-दुख में साथ है. क्षेत्र की हर समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड पार्टी सभी धर्म व जाति के लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. हर समुदाय के लोग किसी भी समस्याओं को लेकर उनके पास सीधे तौर पर मुलाकात कर सकते हैं. श्री एक्का ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों से क्षेत्र का विकास संभव नहीं है. राष्ट्रीय पार्टियां जाति धर्म की राजनीति कर वोट लेने का काम करती हैं. उनसे से सावधान रहें तथा आगामी विधान सभा चुनाव में सोच समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इस अवसर पर जिन लोगों ने झापा की सदस्यता ली इसमें वार्ड नंबर 11 के वार्ड आयुक्त अजीमुल्लाह अंसारी, अब्दुल रउफ, मो असलम, मो अकबर, मो सेराजुद्दीन, राजन नसीम, आलमगीर अंसारी, आजम अंसारी, अब्दुल मन्नान खान, मो हाशिम, मो अजीम, तौफीक, मो जुबैर, मो कुरबान, मो बारिक, मो असगर, मो अशरफ, मो वसीम, मो रहमतुल्लाह, मकसूद, इसराईल, इमतियाज, शकील, सरफराज खान, शकील गुडू, मज्जु, अछन, कौसर, सिराजुल, इबरार, माजिद, तसलीम,फरहान आलम, गफार, मजहर अंसारी, शमीम अंसारी, साजिद अंसारी, मो अख्तर, शहनवाज अंसारी, नेसार अंसारी, आलम खान, खुरशीद, इनामुल, वसीम खान, नसीम खान, रेयाज, अब्दुल जब्बार, तौकीर अंसारी, बबलु, हबिबुल्लाह आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version