किसानों को भ्रमण पर भेजा गया

सिमडेगा. अघरमा के किसानों को अमर जागृति केंद्र एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में कृषि परिक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत भ्रमण पर कृषि विज्ञान केंद्र बिशुनपुर भेजा गया. भ्रमण में 70 किसान शामिल हैं. अघरमा की मुखिया मीना देवी ने किसानों को हरी झंडी दिखा कर विदा किया. मौके पर मुखिया ने कहा कि कृषि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:03 PM

सिमडेगा. अघरमा के किसानों को अमर जागृति केंद्र एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में कृषि परिक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत भ्रमण पर कृषि विज्ञान केंद्र बिशुनपुर भेजा गया. भ्रमण में 70 किसान शामिल हैं. अघरमा की मुखिया मीना देवी ने किसानों को हरी झंडी दिखा कर विदा किया. मौके पर मुखिया ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र में नयी तकनीक को सीख कर आयें और उक्त तकनीक को अपने खेतों में आजमायें. उन्होंने कहा कि नयी तकनीक से खेती करें और खेती के माध्यम से आय अर्जित करें. मौके पर समाज सेवी हीरालाल सिंह, लाल उपेंद्र नाथ शहदेव, अमर जागृति केंद्र के सचिव अजीत कुमार, सुरेंद्र यादव, विजय केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.