सविनय ऑटो एजेंसी का उदघाटन
सिमडेगा. प्रिंस चौक में कुमार मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत विक्रेता सविनय ऑटो एजेंसी का उदघाटन किया गया. उदघाटन समाज सेवी अखौरी एलके प्रसाद एवं उनकी धर्मपत्नी वैदेही देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. एजेंसी के संचालक अभय अखौरी व विनय अखौरी ने कुमार मोटर्स के थ्री व्हीलर के विभिन्न गुणों की […]
सिमडेगा. प्रिंस चौक में कुमार मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत विक्रेता सविनय ऑटो एजेंसी का उदघाटन किया गया. उदघाटन समाज सेवी अखौरी एलके प्रसाद एवं उनकी धर्मपत्नी वैदेही देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. एजेंसी के संचालक अभय अखौरी व विनय अखौरी ने कुमार मोटर्स के थ्री व्हीलर के विभिन्न गुणों की चर्चा करते हुए बताया कि इस कंपनी का ऑटो चेसिस सहित होता है. इस अवसर पर पूर्व विधायक निर्मल कुमार बेसरा, पूर्व विधायक नियेल तिर्की, ओम प्रकाश अग्रवाल, मनोज नागेसिया, ओमप्रकाश साहू, नेतरहाट स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य नरेंद्र प्रसाद, अधिवक्ता बसंत कुमार, चंदन लाल, दुर्गा प्रसाद, मोहन सक्सेना, मुरारी बड़ाइक, राजेंद्र, शंकर यादव के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.