सवारी गाड़ी से गिर कर एक की मौत
सिमडेगा. सदर थाना के किनबिरा के निकट सवारी गाड़ी (मैजिक ) से गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक किनबिरा निवासी शंकर दास सवारी गाड़ी पर बैठ कर घर जा रहा था. इसी क्रम में किनबिरा के निकट अनियंत्रित हो कर वाहन से गिर गया. उसके शरीर में गंभीर चोट आने […]
सिमडेगा. सदर थाना के किनबिरा के निकट सवारी गाड़ी (मैजिक ) से गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक किनबिरा निवासी शंकर दास सवारी गाड़ी पर बैठ कर घर जा रहा था. इसी क्रम में किनबिरा के निकट अनियंत्रित हो कर वाहन से गिर गया. उसके शरीर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना पर पुलिस वहां पहंुची तथा शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.