शहीद संस्मरण दिवस मनाया गया
फोटो फाइल:21एसआइएम:17-कार्यक्रम में भाग लेते एसपी व अन्य सिमडेगा. रक्षित कार्यालय परिसर में शहीद संस्मरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर झारखंड के 18 शहीद पुलिस कर्मियों सहित पूरे देश के शहीद पुलिस कर्मियों को सलामी दी गयी. झारखंड के जो पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए हैं, इसमें आनंद तिर्की, सुनील सोरेन, […]
फोटो फाइल:21एसआइएम:17-कार्यक्रम में भाग लेते एसपी व अन्य सिमडेगा. रक्षित कार्यालय परिसर में शहीद संस्मरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर झारखंड के 18 शहीद पुलिस कर्मियों सहित पूरे देश के शहीद पुलिस कर्मियों को सलामी दी गयी. झारखंड के जो पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए हैं, इसमें आनंद तिर्की, सुनील सोरेन, रत्न कुमार जायसवाल, रामनरेश सिंह, हरिश्वर सिंह, मो शमीम, शंभु कुमार, सुरेंद्र सिंह, चंदन कुमार, प्रसन्न राय, माइकल मुर्मु, रघुनंदन झा, जय विजय शर्मा, अखिलेश राम, चंदन कुमार दूबे, मुकेश उरांव, मिखायल मुर्मु, रविंद्र कुजूर शामिल हैं. कार्यक्रम में एसपी असीम विक्रांत मिंज, एसडीपीओ रामगहन उरांव, डीएसपी निखिलानंद दास, सार्जेंट मेजर संतोष कुमार, थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा के अलावा अन्य पुलिस के जवान उपस्थित थे.