profilePicture

थाने में नागरिकों का सम्मान करें

15वें एसपी के रूप में राजीव रंजन सिंह ने प्रभार लियाफोटो: 21 एसआईएम: 5- निवर्तमान एसपी असीम विक्रंात मिंज नये एसपी राजीव रंजन से हाथ मिला कर उनका स्वागत करते.प्रतिनिधिसिमडेगा. थाने में आनेवाले सभी नागरिकों का सम्मान पुलिसकर्मी करें. उन्हें सम्मान देकर थाने में बैठायें. उनकी समस्याओं को विनम्रता पूर्वक सुनें. कोई भी व्यक्ति कभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:03 PM

15वें एसपी के रूप में राजीव रंजन सिंह ने प्रभार लियाफोटो: 21 एसआईएम: 5- निवर्तमान एसपी असीम विक्रंात मिंज नये एसपी राजीव रंजन से हाथ मिला कर उनका स्वागत करते.प्रतिनिधिसिमडेगा. थाने में आनेवाले सभी नागरिकों का सम्मान पुलिसकर्मी करें. उन्हें सम्मान देकर थाने में बैठायें. उनकी समस्याओं को विनम्रता पूर्वक सुनें. कोई भी व्यक्ति कभी भी अपनी समस्या को फोन कर एसपी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी को बता सकते हैं. सभी पुलिसकर्मी जनता की शिकायतों को विनम्रता पूर्वक सुनेंगे तथा उसका समाधान करेंगे. उक्त बातें जिले के 15वें एसपी के रूप में प्रभार ग्रहण कराने के बाद राजीव रंजन सिंह ने कही. श्री सिंह ने समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में निवर्तमान एसपी असीम विक्रांत मिंज से प्रभार ग्रहण किया. एसपी राजीव रंजन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे झारखंड के पलामू के निवासी हैं. वे इस क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हैं. जिले में उग्रवाद तथा उग्रवाद को बढ़ावा देनेवाले को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा. जिले में अंधविश्वास को लेकर श्री सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसके तहत ग्रामीणोें को पुलिस के करीब लाया जायेगा. वे जिले के प्रत्येक प्रखंडों में जनता दरबार लगायेंगे. प्रख्ंाडों के बाद पंचायत स्तर पर जनता दरबार लगा कर पुलिस पब्लिक रिश्ते को मजबूत किया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति पुलिस को सूचना देगा, उसका नाम पुरी तरह से गोपनीय रखा जायेगा. श्री सिंह ने यह भी कहा कि बड़े पैमाने पर उग्रवादी सरेंडर कर रहे है. सरकार की सरेंडर पॉलिसी से लोगों को अवगत कराया जायेगा. ताकि उग्रवाद के नाम पर भटके हुए लोगों को सरेंडर करा कर मुख्यधारा से जोड़ा जा सके.

Next Article

Exit mobile version