आश्वासन के बाद सफाइ कर्मियों ने हड़ताल तोड़ा

फोटो फाइल:22एसआइएम:1-कर्मियों को समझाते कार्यपालक पदाधिकारी.सिमडेगा. नगर पंचायत के सफाई कर्मियों व अन्य कर्मचारियों ने वेतन व एरियर नहीं मिलने के विरोध में मंगलवार को हड़ताल कर दिया था. किंतु नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के आश्वासन के बाद कर्मियों ने हड़ताल तोड़ दिया. बुधवार को कर्मियों ने अपने कार्यों का निबटारा किया. मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:03 PM

फोटो फाइल:22एसआइएम:1-कर्मियों को समझाते कार्यपालक पदाधिकारी.सिमडेगा. नगर पंचायत के सफाई कर्मियों व अन्य कर्मचारियों ने वेतन व एरियर नहीं मिलने के विरोध में मंगलवार को हड़ताल कर दिया था. किंतु नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के आश्वासन के बाद कर्मियों ने हड़ताल तोड़ दिया. बुधवार को कर्मियों ने अपने कार्यों का निबटारा किया. मंगलवार को कर्मियों ने कार्यपालक को लिखित सूचना देकर हड़ताल की घोषणा की थी. कर्मियों का कहना था कि उन्होंने दो माह से वेतन नहीं दिया गया है. इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वेतन नहीं मिलने के कारण दीपावली पर्व वह नहीं मना सकेंगे. कर्मियों के समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने शीघ्र वेतन भुगतान का आश्वासन दिया. हड़ताल पर जाने वालों में विजय कुमार मिंज, श्यामसुंदर राम, लक्ष्मण राम, दाउद तोपनो, सदरक एक्का, समरू लोहरा, जेवियर डंुगडंुग, सुप्रियन डंुगडंुग, मुकेश सोरेंग, ख्रिस्तोफर उरांव, नूतन मिंज, प्रभुदान किस्पोट्टा के अलावा अन्य कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version