एनआइसी कैंप के कैडेट का चयन
सिमडेगा. जैसलमेर राजस्थान में 28 अक्तूबर से आठ नवंबर तक आयोजित एनआइसी कैंप में भाग लेने के लिए सिमडेगा कॉलेज के चार एनसीसी कैडेट का चयन किया गया है. यह कैडेट 26 अक्तूबर को राजस्थान के लिए रवाना होंगे. चयनित कैडेट में अभिषेक सिंह,नीलम टेटे, सलीमा तिर्की व अनिता बाड़ा शामिल हैं.
सिमडेगा. जैसलमेर राजस्थान में 28 अक्तूबर से आठ नवंबर तक आयोजित एनआइसी कैंप में भाग लेने के लिए सिमडेगा कॉलेज के चार एनसीसी कैडेट का चयन किया गया है. यह कैडेट 26 अक्तूबर को राजस्थान के लिए रवाना होंगे. चयनित कैडेट में अभिषेक सिंह,नीलम टेटे, सलीमा तिर्की व अनिता बाड़ा शामिल हैं.