ओके …पुरोहित ख्रीस्त के शिष्य होते हैं : बिशप बरवा
26 एसआइएम:6-अभिषेक धर्मविधि संपन्न कराते बिशप.दो उपयाजकों का पुरोहिताभिषेक समारोह संपन्नप्रतिनिधि, सिमडेगासंत अन्ना महागिरजा घर परिसर में पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजन किया गया. दो उपयाजकों का पुराहिताभिषेक संपन्न कराया गया. इसमें खिजरी सामलौंग निवासी डीकन देव स्वरूप राजन मिंज एवं तिलमिंगबेड़ा कुटुंगिया निवासी जेम्स जडि़या शामिल हैं. मुख्य अनुष्ठाता के रूप में उपस्थित बिशप विंसेंट […]
26 एसआइएम:6-अभिषेक धर्मविधि संपन्न कराते बिशप.दो उपयाजकों का पुरोहिताभिषेक समारोह संपन्नप्रतिनिधि, सिमडेगासंत अन्ना महागिरजा घर परिसर में पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजन किया गया. दो उपयाजकों का पुराहिताभिषेक संपन्न कराया गया. इसमें खिजरी सामलौंग निवासी डीकन देव स्वरूप राजन मिंज एवं तिलमिंगबेड़ा कुटुंगिया निवासी जेम्स जडि़या शामिल हैं. मुख्य अनुष्ठाता के रूप में उपस्थित बिशप विंसेंट बरवा ने पुरोहित अभिषेक की संपूर्ण धर्मविधि संपन्न करायी. उन्होंने पुरोहिताई जीवन की मर्म समझाते हुए कहा कि पुरोहित ख्रीस्त का शिष्य व मनुष्यों का चरवाहा होता है. धर्म क्रिया संपन्न कराना, संस्कारों का वितरण, सुसमाचार का प्रचार एवं ईश्वर का सेवा कार्य करना पुरोहितों का कर्तव्य होता है. बिशप बरवा ने पुरोहित उम्मीदवारों को निष्ठा पूर्वक पुरोहिताई कार्य करने व अपने धर्माध्यक्ष व अधिकारियों के प्रति श्रद्धा व आज्ञा पालन की प्रतिज्ञा करायी. बिशप व उपस्थित सभी पुरोहितों ने उम्मीदवारों के सिर पर हाथ रख कर मौन प्रार्थना की एवं हस्तारोपण की धर्म विधि संपन्न करायी. नव अभिषिक्त पुरोहितों को पुरोहिताई परिधान पहनाया गया. बिशप ने उनके हथेलियों पर पवित्र तेल का अभ्यंजन किया. साथ ही मिस्सा समारोह संपन्न कराने के लिए मिस्सा पत्र भी सौंपा. शांति अभिवादन की धर्म विधि संपन्न करायी गयी. जिसमें बिशप व अन्य पुरोहितों ने नव अभिषिक्त पुरोहितों से गले मिल कर बधाई दी. कार्यक्रम के दौरान सिस्टर पतरिसिया व सिस्टर राहिल की नेतृत्व में स्तुति विनती की गयी.