10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1..फादर राजन मिंज व फादर जेम्स का जीवन परिचय

26एसआइएम:8-नव अभिषिक्त फादर सिमडेगा. संत अन्ना महागिरजा घर परिसर में दो उपयाजक देव स्वरूप राजन मिंज एवं जेम्स जडि़या का पुरोहिताभिषेक संपन्न कराया गया. नव अभिषिक्त फादर राजन मिंज का जन्म सात मई 1983 को रांची जिले के खिजरी सिरखाटोली में हुआ था. उनके पिता का नाम स्व नोवास मिंज एवं माता का नाम सोफिया […]

26एसआइएम:8-नव अभिषिक्त फादर सिमडेगा. संत अन्ना महागिरजा घर परिसर में दो उपयाजक देव स्वरूप राजन मिंज एवं जेम्स जडि़या का पुरोहिताभिषेक संपन्न कराया गया. नव अभिषिक्त फादर राजन मिंज का जन्म सात मई 1983 को रांची जिले के खिजरी सिरखाटोली में हुआ था. उनके पिता का नाम स्व नोवास मिंज एवं माता का नाम सोफिया मिंज है. फादर मिंज की प्रारंभिक शिक्षा निर्मला मवि सामलौंग में हुई. आसीसी हाइस्कूल से उन्होंने माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की. वर्ष 2000 में पुरोहित उम्मीदवार के रूप में सिमडेगा में धर्मप्रांत में प्रवेश लिया. इंटर की पढ़ाई संत पीयूष इंटर कॉलेज रेंगारीह एवं स्नातक की पढ़ाई संत जेवियर कॉलेज रांची से 2004 में पूरी की. दर्शन शास्त्र की पढ़ाई संत अलबर्ट कॉलेज रांची से पूरी की. ईश शास्त्र की शिक्षा ज्ञानदीप विद्यापीठ पेपल सेमेनरी पुणे से प्राप्त की. डिकन अभिषेक पुणे में ही संपन्न हुआ. फादर जेम्स जडि़या का जन्म छह मई 1977 को तिलमिंगबेड़ा कुटंगिया में हुआ था. उनके पिता का नाम जोवाकिम जडि़या एवं माता का नाम जूलियाना कंडूलना है. फादर जेम्स ने प्राथमिक शिक्षा आरसी बालक मवि कुटुंगिया एवं माध्यमिक शिक्षा शहीद हेरमन रास्कट उवि कुटुंगिया से प्राप्त की. इंटर की पढ़ाई एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा से पूरी की. जून 2004 में पियारिस्ट धर्म संघ में प्रवेश लिया. स्नातक की पढ़ाई संत अलबर्ट कॉलेज एर्नाकुलम (केरल) से पूरी की. दर्शन शास्त्र एवं ईश शास्त्र की शिक्षा क्रिस्तु ज्योति कॉलेज बेंगलुरु से प्राप्त की. डिकन अभिषेक 31 मई को संत फ्रांसिस आसीसी मोंटे मारियो रोम में संपन्न हुआ. फादर राजन मिंज का पुरोहिताई कार्य क्षेत्र सिमडेगा धर्मप्रांत होगा. वहीं फादर जेम्स जडि़या पियरिस्ट धर्म समाज के नाम पर पुरोहिताई कार्य करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें