25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके ..स्वागत समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम

26 एसआइएम :7-नृत्य करती छात्राएंप्रतिनिधि, सिमडेगानव अभिषिक्त फादर देव स्वरूप राजन मिंज एवं फादर जेम्स जडि़या के सम्मान में स्वागत सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिशप विंसेंट बरवा व नव अभिषिक्त पुरोहितों को पुरोहित निवास से नृत्य-गीत के साथ कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया. कैथोलिक सभा, महिला संघ एवं […]

26 एसआइएम :7-नृत्य करती छात्राएंप्रतिनिधि, सिमडेगानव अभिषिक्त फादर देव स्वरूप राजन मिंज एवं फादर जेम्स जडि़या के सम्मान में स्वागत सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिशप विंसेंट बरवा व नव अभिषिक्त पुरोहितों को पुरोहित निवास से नृत्य-गीत के साथ कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया. कैथोलिक सभा, महिला संघ एवं युवा संघ द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. अतिथियों का हाथ धुलाई कर एवं माला पहना कर सम्मानित किया गया. यूसी हाइस्कूल की छात्राओं ने मंगलाचरण नृत्य प्रस्तुत किया. तिलमिंगबेड़ा कुटंुगिया की मंडली ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया. सेंट मेरीज, संत जोंस इंगलिश स्कूल व खिजरी सामलौंग की ओर से धार्मिक गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. हॉली स्पिरिट स्कूल की बच्चियों ने रिमिक्स डांस प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन ब्रदर अरविंद व ब्रदर रोहित ने संयुक्त रूप से किया. आयोजन को सफल बनाने में फादर बर्बट कुजूर, फादर बेंजामिन केरकेट्टा, फादर शैलेश केरकेट्टा, सिस्टर सोफिया, सिस्टर ज्योति, सिस्टर जया, प्रचारक दोमनिक तिर्की, सिराफिनुस कुल्लू, कुलकांत केरकेट्टा, जेम्स डंुगडंुग, संतोष केरकेट्टा, जोन अभय डंुगडंुग, ख्रिस्तोफर किंडो, नीलम राकेश मिंज, विजय तिर्की, सभा नेत्री कलारा बा, मेरी टोपनो, एलिजाबेथ बाखला, करमेला डंुगडंुग समेत अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें