11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई की मेडिकल टीम ने एंथ्रेक्स प्रभावित गांव का दौरा किया, कहा

हेडिंग- दवा को सेवन नियमित रूप से करें26एसआइएम:13- स्थानीय चिकित्सकों के साथ चेन्नई की मेडिकल टीम. प्रतिनिधि, बानो(सिमडेगा) बानो प्रखंड कुरूचडेगा टोंगरी टोली में एंथ्रेक्स बीमारी की पुष्टि होने के बाद चेन्नई की मेडिकल टीम ने रविवार को प्रभावित गांव का दौरा किया. टीम में राज्य महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण कुमार कर्ण व डॉ […]

हेडिंग- दवा को सेवन नियमित रूप से करें26एसआइएम:13- स्थानीय चिकित्सकों के साथ चेन्नई की मेडिकल टीम. प्रतिनिधि, बानो(सिमडेगा) बानो प्रखंड कुरूचडेगा टोंगरी टोली में एंथ्रेक्स बीमारी की पुष्टि होने के बाद चेन्नई की मेडिकल टीम ने रविवार को प्रभावित गांव का दौरा किया. टीम में राज्य महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण कुमार कर्ण व डॉ शाहा हुसैन शामिल थे. चिकित्सकों के इस दल ने सर्वप्रथम बीडीओ सुलेमान मुंडरी से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद प्रभावित गांव का दौरा किया. गांव में पीडि़त परिवारों के घर-घर जाकर जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये दवा को सेवन नियमित रूप से करने का सुझाव दिया. दल में शामिल में चिकित्सकों ने सावधानी बरतने की सलाह दी. साथ ही मरे हुए जानवरों को नहीं खाने की भी सलाह दी. 28 अक्तूबर को राज्य से पशु चिकित्सक दल व दिल्ली की मेडिकल टीम प्रभावित गांव का दौरा करेगी. इस अवसर पर सदर अस्पताल के डॉ अध्ययन शरण भी मुख्य रूप से उपस्थित थे. इधर, सदर अस्पताल में तीन मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि अन्य मरीजों का इलाज गांव में ही मेडिकल टीम में शामिल चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है.2011 में भी इस प्रकार की बीमारी फैली थीबानो प्रखंड के बांधडीपा गांव में 2011 में भी इस प्रकार की बीमारी फैली थी. जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी थी. बताया जाता है कि उक्त बीमारी के लक्षण इसी तरह के थे. लोगों की शरीर में फोड़े निकलते थे. सीने व पेट में दर्द के बाद उल्टी होती थी. उस समय भी स्वास्थ्य शिविर लगा कर पीडि़तों का इलाज किया गया था. जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गयी थी.प्रभावितों को सरकारी लाभ दिया जायेगा: बीडीओबानो प्रखंड के बीडीओ सुलेमान मुंडरी ने कहा है कि बीमारी हताहत हुए लोगों के परिजनों को विधवा पेंशन व पारिवारिक लाभ योजना के तहत भी सरकारी लाभ मुहैया कराये जायेंगे. उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए मृतकों का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया तथा अन्य सभी प्रक्रियाएं भी पूरी कर ली गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें