ओके …बच्चों ने नृत्य से मन मोहा

26एसआइएम:9-नृत्य प्रस्तुत करती बच्चियांचित्रगुप्त पूजा के अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनप्रतिनिधि, सिमडेगाचित्रगुप्त पूजा के अवसर पर प्रिंस चौक दुर्गापूजा पंडाल परिसर में बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

26एसआइएम:9-नृत्य प्रस्तुत करती बच्चियांचित्रगुप्त पूजा के अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनप्रतिनिधि, सिमडेगाचित्रगुप्त पूजा के अवसर पर प्रिंस चौक दुर्गापूजा पंडाल परिसर में बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को आयोजन समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया. रात्रि आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सुर धारा एंड ग्रुप तथा स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया. अजय अखौरी ने वंदना गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की. किशोर लकड़ा, एलेन कुल्लू, संजय प्रसाद, रवि, सत्यव्रत ठाकुर, पंकज कुमार ने भी गीत प्रस्तुत किये. वादन कलाकार की भूमिका विजय, अनुकेत, सोनू सैंडी, विल्सन, सुजीत, सुमित माइकल पूर्ति ने निभायी. मौके पर प्रो निरंजन प्रसाद, अधिवक्ता विजय बक्शी, अनूप श्रीवास्तव, मोहन सक्सेना, संतोष सिन्हा, मनोज सिन्हा, सुरजीत दत्ता, अरविंद श्रीवास्तव, नारू श्रीवास्तव, निशित कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version