..सिमडेगा व बानो की टीम बनी विजेता
फोटो फाइल:27एसआइएम:18-परिचय प्राप्त करते अतिथिसिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला स्तरीय स्कूली बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अंडर 14 व अंडर 17 आयु वर्ग में कुरडेग, केरसई, पाकरटांड़, बानो,जलडेगा, सिमडेगा, रेंगारीह डे बोर्डिंग, कुरडेग डे बोर्डिंग की टीम ने भाग लिया. अंडर 17 का फाइनल मैच बानो व जलडेगा के बीच […]
फोटो फाइल:27एसआइएम:18-परिचय प्राप्त करते अतिथिसिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला स्तरीय स्कूली बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अंडर 14 व अंडर 17 आयु वर्ग में कुरडेग, केरसई, पाकरटांड़, बानो,जलडेगा, सिमडेगा, रेंगारीह डे बोर्डिंग, कुरडेग डे बोर्डिंग की टीम ने भाग लिया. अंडर 17 का फाइनल मैच बानो व जलडेगा के बीच खेला गया जिसमें बानो की टीम 1-0 से विजयी रही. वहीं अंडर 14 में सिमडेगा की टीम ने जलडेगा की टीम को पराजित कर खिताब जीता. 31 अक्तूबर से एक नवंबर तक अंडर 14 व अंडर 17 बालक -बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसमें प्रखंड स्तर से चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे. निर्णायक की भूमिका इमानुएल कुजूर, निकोदिन लुगून, सुनील तिर्की, बसंत बा, विपिन केरकेट्टा व गुलशन लकड़ा ने निभायी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में रामकैलाश राम, मनोज कोनबेगी, प्रतिमा बरला, वीणा केरकेट्टा, मरियानुस एक्का, कमलेश्वर मांझी, राज किशोर महतो, कैलाश मुंडा, रोहित मुंडा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.