जंगली हाथी ने वृद्ध को कुचला
दो घरों को क्षतिग्रस्त किया, फसल बरबाद किये, मुआवजा के रूप में 25 हजार रूपये दिये गयेप्रतिनिधिठेठइटांगर(सिमडेगा). ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के केरया पांगइन पहाड़ में जंगली हाथियों ने एक वृद्ध को कुचल कर मार डाला. जानकारी के मुताबिक रविवार की रात्रि लगभग 11 बजे जंगली हाथियों का झुंड केरया पांगइन बहार गांव में घुस आया. […]
दो घरों को क्षतिग्रस्त किया, फसल बरबाद किये, मुआवजा के रूप में 25 हजार रूपये दिये गयेप्रतिनिधिठेठइटांगर(सिमडेगा). ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के केरया पांगइन पहाड़ में जंगली हाथियों ने एक वृद्ध को कुचल कर मार डाला. जानकारी के मुताबिक रविवार की रात्रि लगभग 11 बजे जंगली हाथियों का झुंड केरया पांगइन बहार गांव में घुस आया. इस क्रम में झोपड़ीनुमा एक घर में सो रहे 75 वर्षीय बिरजु समद को हाथियों ने चपेट में ले कर कुचल कर मार डाला. हाथियों ने जोहन समद एवं सनिका समद के घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसी क्रम में खेतों में लगे फसल को भी बरबाद कर दिया. हाथियों के आने की खबर मिलते ही ग्रामीण भयभीत हो गये तथा कई लोगों ने इधर उधर भाग कर अपनी जानें बचायी. ग्रामीणों ने मशाल जला कर हाथियों को खदेड़ा. घटना की सूचना पर विधायक एनोस एक्का , डीएफओ विनोद उरांव, बीडीओ हरि उरांव, थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, वन पाल सिन्हा जी आदि वहां पहुंचे. इस अवसर पर विधायक एनोस एक्का ने वन विभाग के पदाधिकारियों को हाथियों को शीघ्र क्षेत्र से खदेड़ने का निर्देश दिया. वन विभाग के पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये बतौर मुआवजा का भुगतान किया. बीडीओ हरि उरांव ने प्रभावितों को चावल सहित अन्य सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. मौके पर झापा अध्यक्ष ललित समद, ललन प्रसाद, तुरतन सुरीन आदि उपस्थित थे.